निर्भया फंड: यूपी में दावों और जमीनी हकीकत के बीच कितने फासले, देखिए खास रिपोर्ट
2012 में दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप की वारदात ने पूरे देश को सड़कों पर ला दिया था. इस मामले के बाद सरकार को महिला अपराध से संबंधित कानून को बदलना पड़ा. तब दबाव में आई केंद्र सरकार ने महिला अपराधों को रोकने के लिए 2013 में निर्भया फंड बनाया. सरकार का उद्देश्य था कि महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में कमी लाई जाए, लेकिन इस फंड बनने के बाद भी महिलाओं के खिलाफ अपराध की दर में खूब बढ़ोतरी हुई. ईटीवी भारत ने यूपी में महिला अपराधों और निर्भया फंड के प्रयोग को लेकर पड़ताल की. आइए देखें ये खास रिपोर्ट...