बीजेपी को पश्चिम में पटखनी देने को तैयार RLD, यूपी में सत्ता परिवर्तन तय: यशवीर सिंह - rashtriya lok dal regional president yashveer singh
राष्ट्रीय लोकदल पार्टी वेस्टर्न यूपी में किसानों की आवाज उठाने के साथ-साथ लगातार सभी वर्गों में अपनी पकड़ मजबूत करने में जोरों से लगी हुई है. खासतौर से पार्टी का इस बार बूथ मैनेजमेंट पर विशेष फोकस है. ईटीवी भारत ने राष्ट्रीय लोकदल के क्षेत्रीय अध्यक्ष यशवीर सिंह से खास बातचीत की यशवीर सिंह का मानना है सपा और रालोद से ही यूपी में परिवर्तन सम्भव है और किसान रालोद के साथ हैं.