जयंत सिंह के राज्यसभा जाने को लेकर बोले जाखड़- अब दिखेगा चौधरी चरण सिंह का अंश - Happiness in National Lok Dal
मेरठ: राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह अब राज्यसभा जा रहे हैं. सपा की तरफ से जयंत सिंह के नाम पर सहमति बन गई है. वहीं, इस संबंध में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. रोहित जाखड़ का कहना है कि ये बहुत ही हर्ष का विषय है कि चौधरी जयंत सिंह राज्यसभा के सदस्य बनने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जयंत सिंह उच्च सदन में पहुंचकर किसानों, युवाओं, व्यापारियों, बेरोजगारी जैसे तमाम उन मुद्दों को उठाने का कार्य करेंगे जिनसे जनता का सीधा सरोकार है.