उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बारिश में भी जारी है राम मंदिर का निर्माण कार्य, वीडियो में देखिए

By

Published : Sep 25, 2022, 9:57 PM IST

अयोध्या में भगवान श्रीरामलला के भव्य मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है. राम मंदिर निर्माण(Ram temple construction) में लगभग 500 से ज्यादा बंसी पहाड़पुर के पत्थर लगाए जा चुके हैं. गर्भगृह का निर्माण लगभग 40% पूरा हो चुका है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पतराय ने बताया कि इंजीनियरों का मानना है कि 40% तक काम पूरा हो चुका हैं. रिटेनिंग वॉल भी काफी मात्रा में बन गई है. राम मंदिर निर्माण में रुक-रुक कर हो रही बारिश बाधा डाल रही है. बारिश समाप्त होने के बाद परकोटे का काम प्रारंभ हो जाएगा. राजस्थान, भरतपुर जिले के बंसी पहाड़पुर गांव की पहाड़ियों का हल्के गुलाबी रंग के नक्काशी दार पत्थर 500 की संख्या में स्थापित हो गए हैं. करीब 380 फिट लम्बाई और 250 फिट की चौड़ाई में ग्राउंड फोर के पत्थरों को 2023 दिसंबर तक कर इंस्टॉल दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details