उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

हमारी सरकार जनता के लिए समर्पित है- राज्यसभा सांसद नीरज शेखर - rajya sabha mp statement

By

Published : Apr 22, 2022, 10:15 AM IST

Updated : Apr 23, 2022, 10:39 AM IST

गाजीपुर: राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि हमारी सरकार जनता के लिए समर्पित है और जनता को कहीं दूर न भटकना पड़े इसलिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्रामीण सचिवालय की स्थापना की जा रही है. सांसद नीरज शेखर ने क्षेत्र की जर्जर सड़कों की मरम्मत तत्काल करवाने का लोगों को आश्वासन दिया. सांसद नीरज भावरकोल विकास खंड की मसौनी ग्राम पंचायत में बुधवार को ग्रामीण सचिवालय का लोकार्पण करने पहुंचे थे. इस मौके पर नीरज शेखर ने पंचायत के निर्माण पर हर्ष जताते हुए कम लागत में गुणवत्तापूर्ण कार्य होने पर प्रधान और सचिव की प्रशंसा की. सचिव सूर्यभान ने बताया कि 6 में से 4 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सचिवालय कार्यरत है. वहीं, दो पर जारी कार्य जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा. साथ ही सचिव ने सामग्री की बढ़ती कीमतों पर सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया. इस पर सांसद ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भावरकोल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना ने निर्माण कार्य की सराहना की. वहीं, सांसद नीरज शेखर ने पंचायत भवन का फीता काटकर ग्राम सचिवालय का उद्घाटन किया.
Last Updated : Apr 23, 2022, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details