जब सांसद ने हॉस्पिटल में देखी गंदगी, फोन पर ही सीएमओ की लगा दी क्लास - उन्नाव सीएमओ का वायरल वीडियो
उन्नाव के मौरावां स्थित सौ बेड हॉस्पिटल का राज्यसभा सांसद संजय सेठ ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सांसद को गंदगी और सन्नाटा पसरा मिलने पर भड़क गए. इस दौरान राज्यसभा सांसद संजय सेठ ने सीएमओ से फोन पर ही क्लास लगा दी. राज्यसभा सांसद ने अस्पताल में फैली गंदगी और डॉक्टरों की कमी को लेकर सीएमओ से कहा कि 'तुम कुछ नहीं कर पाओगे, मुझे सीएम या डिप्टी सीएम से बात करनी होगी. सांसद और सीएमओ की बातचीत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि इस अस्पताल में अभी तक डॉक्टरों की तैनाती नहीं हो सकी है. जबकि पुरवा सीएचसी से 2 डॉक्टर कागजों पर सम्बद्ध हैं.