मोदी सरकार को राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बताया विफल, कहा- कोरोना कॉल में लाखों की मौत नहीं भूला - पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर
वाराणसी: शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह की पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययन समागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की वर्तमान में बहुत आवश्यकता है. उनके जज्बे, हिम्मत और हौसले की आज 100 गुना जरूरत है. देश की दशा सही नहीं है. वो ऐसे व्यक्ति थे जो धारा के विपरीत चलते थे और हमेशा समाज के हित के बारे में बात करते थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान केंन्द्र सरकार का 8 साल का कार्यकाल विफल रहा है. कोरोना कॉल में हुई लाखों की मौतों को भूला नहीं जा सकता. वो अपनी नाकामी का जश्न मना रहे हैं.