अंतिम संस्कार के लिए राजू श्रीवास्तव का परिवार दिल्ली के लिए रवाना - Comedian Raju Srivastava no more
कानपुर: मजेदार चुटकलों और कॉमेडी से सबको हंसाने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) अब हमारे बीच नहीं रहे. बुधवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका निधन हो गया. वहीं, राजू श्रीवास्तव का परिवार कानपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो गया है. इस दौरान राजू श्रीवास्तव के पारिवारिक मित्र मुकेश श्रीवास्तव का कहना है कि दिल्ली में ही राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि 10 अगस्त को जिम करते समय राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद से ही एम्स में उनका इलाज चल रहा था. जबकि राजू श्रीवास्तव के निधन से देश में शोक की लहर है.