काशी फिल्म महोत्सव में कॉमेडी का तड़का लगाने पहुंचे राजू श्रीवास्तव, हंसा-हंसा के किया लोटपोट - काशी फिल्म महोत्सव में राजू श्रीवास्तव
काशी फिल्म महोत्सव का सोमवार को शुभारंभ हो गया. इस मौके पर बनारस पहुंचे मशहूर हास्य कलाकार और फिल्म विकास परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने कुछ ऐसी बातें बोलीं जिसे सुनकर आप पहले आश्चर्य करेंगे फिर हंस पड़ेंगे. राजू श्रीवास्तव ने 2022 में यूपी में अखिलेश और राहुल गांधी के आने का दावा किया है, लेकिन यह दावा इसलिए नहीं कि उनकी सरकार बनने जा रही है. बल्कि इसलिए था कि योगी जी के शपथ ग्रहण में यह दोनों आएंगे. राजू श्रीवास्तव ने कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर चल रही छापेमारी में मिली करोड़ों की संपत्ति और के मामले में भी अपने ही अंदाज में कहा- अरे भैया तुम हो कौन, कोई नहीं 300 करोड़ मिले हैं तो सब गरीबों में बटेंगे.