वाहन चालकों में मचा हड़कंप, फाटक उठता गिराता रहा नशे में धुत गेटमैन - बलिया की खबरें
बलिया जिले के बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन के पूरब गेट पर तैनात कर्मचारी सुनील कुमार राय की ड्यूटी हैरान कर देने वाली है. बताया जा रहा है कि नशे में धुत सुनील कुमार राय बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन के पूरब रेल फाटक पर गेटमैन के पद पर तैनात हैं. बता दें, कि दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन के आने का सिग्नल हो चुका था. रेल फाटक गिराना था. वहीं, पूरब रेल फाटक पर तैनात गेटमैन सुनील कुमार राय रेल फाटक से ही खेलते रहे. यहां गेटमैन ने महज 15 मिनट में करीब दस बार रेल फाटक उठाया और गिराया. जिससे वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई.