मेरठ: गांव में निकला अजगर, ग्रामीणों में दहशत - python found in village in meerut
मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र के गांव मुक्तेशरा में एक अजगर निकलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गयी. जिसको देखकर ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. चौकी इंचार्ज और टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को बोरे में बंद कर जंगल में छोड़ दिया है.