स्कूल में निकला विशाल अजगर, देखिए कैसे दबोचा वनविभाग की टीम ने - python snake rescue in agra
आगरा जनपद के थाना कस्बा बाह क्षेत्र के विक्रमपुर मार्ग स्थित हरप्रसाद राजाराम आदर्श इंटर कॉलेज में सोमवार सुबह स्कूली छात्र पढ़ने के लिए स्कूल पहुंचे. शिक्षक कक्षाएं शुरू ही करने वाले थे कि स्कूल के कमरे के जंगले से एक विशाल अजगर सांप लिपटा हुआ था, जिसे देखकर छात्रों एवं शिक्षकों में हड़कंप मच गया. स्कूल प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने तत्काल वन विभाग की टीम को सूचना दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने विशाल अजगर सांप को रेस्क्यू चलाकर करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 8 फीट लंबे विशाल अजगर को पकड़ लिया. वन कर्मियों ने पकड़े गए अजगर सांप को यमुना के बीहड़ में छोड़ दिया.बता दें कि बरसात के बाद अक्सर अजगर या बरसाती कीड़े निकलते हैं रहते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि कई जगह अजगर सांप निकले और वह ग्रामीणों के घरों तक पहुंच गए. ग्रामीणों का मानना है कि यमुना और चंबल नदी में आई बाढ़ की वजह से पहाड़ी क्षेत्रों की नदियों में बहकर विशाल सांप ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं.