ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण : सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बनारस के बुद्धजीवियो से ईटीवी भारत ने की चर्चा
ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई जिला कोर्ट में ही रखने का आदेश दिया है. सूप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान प्लेसेज ऑफ वरशिप एक्ट 1991(Places of Worship Act 1991) को भी ज्ञानवापी मामले में निराधार बताया है. कोर्ट में चल रही सुनवाई के बीच बनारस के घाटों पर खासा गहमागहमी देखने को मिली. ऐसे में ईटीवी भारत ने काशी के सियासतदारों और बुद्धजीवियों से इस फैसले पर उनकी राय जानी. बातचीत के दौरान कुछ लोगों ने तो अपनी सियासत दिखाते हुए इस मसले पर सवाल खड़ा किया, लेकिन कुछ बुद्धजीवियों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर क्या है बनारस के लोगों की राय, देखें वीडियो...