सहारनपुर: 17वें दिन भी मुस्लिम महिलाओं का प्रदर्शन जारी - मुत्तहिदा ख्वातीन कमेटी
सहारनपुर के देवबन्द में लगातार सीएए, एनपीआर और संभावित एनआरसी के विरोध में ईदगाह मैदान में लगातार धरना प्रदर्शन चल रहा है. प्रदर्शन के दौरान देवबंद सत्याग्रह में 17वें दिन महिलाएं धरने पर डटी रही. महिलाओं ने सीएए को काला कानून बताते हुए इसकी समाप्ति तक धरना प्रदर्शन जारी रखने का संकल्प दोहराया. ये धरना प्रदर्शन मुत्तहिदा ख्वातीन कमेटी देवबंद के बैनर तले चल रहा है. ईदगाह मैदान में मुत्तहिदा ख्वातीन कमेटी द्वारा 15 फुट ऊंचा देवबंद सत्याग्रह का बोर्ड और 30 फुट ऊंची संविधान की किताब का फ्लैक्स बोर्ड लगवाए जाने के बाद डिटेंशन सेंटर का मॉडल भी ईदगाह मैदान में लगवाया गया, जोकि धरना स्थल पर पहुंचने वाले लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.