राष्ट्रपति व पीएम के आगमन से परौख वासियों में उत्साह, कहा ये.. - CM Yogi Adityanath
कानपुर देहात: देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को अपने पैतृक गांव परौख पहुंचे. इस दौरान उनके साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहीं. वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भतीजे दीपक कोविंद ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि उनको बहुत खुशी हुई कि उनके चाचा रामनाथ कोविंद आज गांव आए. भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति एक साथ किसी गांव में आए हो.