मेरठ में सपा विधायक रफीक अंसारी और महापौर सुनीता वर्मा के गुमशुदा होने के लगे पोस्टर, देखें वीडियो - AIMIM महानगर अध्यक्ष इमरान अंसारी
मेरठ में AIMIM महानगर अध्यक्ष इमरान अंसारी और थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के लोगों ने जिले में सपा विधायक रफीक अंसारी (Posters of missing SP MLA Rafiq Ansari) और महापौर सुनीता वर्मा के गुमशुदा होने के पोस्टर (Posters of missing Mayor Sunita Verma) लगाए. लोगों ने 'सपा विधायक रफीक अंसारी और महापौर सुनीता वर्मा वोट लेने के बाद लापता हैं उनकी तलाश की जा रही है.' लिखे पोस्टर दीवारों पर चस्पा कर दिए. थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के लोगों ने महापौर और विधायक को कहा कि वोट लेने के बाद कोई नजर नहीं आया है. क्षेत्र में जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं. बीमारियों से जूझ रहे हैं. उसके बाद विधायक और महापौर क्षेत्र का हाल जानने के लिए अभी नहीं आए हैं. वोट मांगने के लिए घर-घर जाते थे. लोगों का कहना है कि दोनों ही विधायक और महापौर से यह सवाल है कि बच्चे स्कूल कैसे जाएं, नमाज अदा करने के लिए मस्जिद कैसे जाएं, इतना ही नहीं व्यापार ठप हो गया है. दुकानें बंद पड़ी हैं. लोगों ने कहा कि मजबूर होकर पोस्टर लगाने पड़े हैं. जनप्रतिनिधि और नगर निगम अधिकारी कोई समस्या सुनने के लिए तैयार नहीं है. जल भराव की समस्या से क्षेत्र में बीमारी का माहौल बना हुआ है.