बसपा की मुखिया महिला फिर भी पार्टी में महिला विंग नहीं, जानें क्या कहते हैं राजनीतिक विश्लेषक - etv bharat latest news
बहुजन समाज पार्टी में महिला उत्थान हासिए पर है. दशकों पुरानी पार्टी में आज तक कोई महिला विंग नहीं बनी. इस पर बसपा के मीडिया प्रभारी फैजान खान कहते हैं कि पार्टी में महिला विंग की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि पार्टी की मुखिया ही महिला है. कहा कि महिलाओं को पार्टी में जोड़ने का दायित्व कल्पना मिश्रा को सौंपा गया है. वो कार्यालय आकर महिलाओं से जुड़ी समस्याएं साझा करतीं हैं. इस मामले में वरिष्ठ पत्रकार व राजनीतिक विश्लेषक योगेश मिश्र का मानना है कि जब तक पार्टी रहेगी, तब तक इसकी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ही रहेंगी और तब तक पार्टी में महिला विंग, युवा विंग, किसान विंग नहीं बन पाएगी. राजनीतिक विश्लेषक डॉ. दिलीप अग्निहोत्री कहते हैं कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती पार्टी के सभी छोटे बड़े नियम, कायदे-कानून का गठन स्वयं करती हैं. संगठन में मायावती के अलावा अन्य किसी को बोलने का मौका ही नहीं मिलता.