घाट की जंजीर में फंसे शव को बाहर निकालने के बजाए पुलिस ने किया ये, देखिए Video - घाट की जंजीर में फंसे शव
बुलंदशहर: जनपद में खाकी का अमानवीय चेहरा देखने को मिला है. जी हां, वलीपुरा नहर में घाट की जंजीर में फंसे शव को बाहर निकालने के बजाए पुलिसकर्मियों ने एक किशोर को लंबा बांस थमा कर शव को आगे बढ़वा दिया. राहगीरों के विरोध करने पर पुलिसकर्मियों ने तमाशा न करने की हिदायत देकर उन्हें भगा दिया. वहीं, एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि जांच के बाद दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई सख्त कार्रवाई की जाएगी.