छत का दरवाजा तोड़ आत्महत्या कर रहे युवक की पुलिस ने बचाई जान
हापुड़: नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हर्ष विहार इलाके में घरेलु झगडों के चलते सोमवार को एक युवक ने घर के कमरे में रस्सी के फंदे पर लटककर आत्महत्या करने की कोशिश की. युवक की पत्नी ने पुलिस को 112 पर फोन की तो पुलिस कुछ ही मिनटों में पहुंचकर युवक की जान बचाई. युवक ने घर का दरवाजा बंद कर आत्महत्या का प्रयास किया. पुलिस ने छत का दरवाजा तोड़कर फंदे पर लटके हुए युवक को फंदे से बाहर निकाला. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी हालत सही बताई जा रही है.