उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

सुलतानपुर में पुलिस ने कुएं में गिरे युवक की बचाई जान, परिजन बोले धन्यवाद

By

Published : Jun 24, 2022, 9:49 PM IST

सुलतानपुर: बल्दीराय थाना क्षेत्र के आल्हा मऊ गांव के निकट अंधे कुएं में एक युवक गिर गया. कुंए की गहराई 80 फीट होने और ऑक्सीजन की कमी चलते कोई भी ग्रामीण कुएं के अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. सूचना मिलने पर थाना इंचार्ज मनोज कुमार और आरक्षी पवन कुमार मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड के जरिए ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने के बाद आरक्षी मुकेश कुमार रस्सी के सहारे कुएं में घुसे. घंटों की मशक्कत के बाद कुएं में गिरे हुए युवक को बाहर निकाला गया. युवक की पहचान गुरु चरण पुत्र बिरजू निवासी आल्हा मऊ थाना क्षेत्र के रूप में हुई थी. गुरु चरण जूनियर हाई स्कूल बल्दीराय में रसोईया के पद पर कार्यरत है. तत्काल एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. जहां चिकित्सा परामर्श के बाद युवक को होश आया है. परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद देते हुए थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह के प्रति आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details