कानपुर देहात में होली के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सख्त - होली के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सख्त
कानपुर देहातः होली के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरे जनपद में भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया है. हर पुलिस टीम के साथ एक-एक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है, जिससे शांतिपूर्ण ढंग से होली का त्योहार मनाया जा सके. इसके साथ ही अराजक तत्वों पर जिला प्रशासन की नजर बनी हुई है. जनपद में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस के अधिकारी पैदल गस्त कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.