उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

आजमगढ़ में चला बुलडोजर, अतिक्रमण मुक्त हुआ पोखरा - एसडीएम रवि कुमार

By

Published : Jul 9, 2022, 10:39 PM IST

आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव स्थित पोखरे की जमीन पर वर्षों पुराने अतिक्रमण को प्रशासन ने शुक्रवार की देर रात अतिक्रमणकारियों से मुक्त करा लिया. इस मौके पर एसडीएम रवि कुमार देर रात तक डटे रहे और चेतावनी दी कि पोखरे या ग्राम समाज की किसी भूमि पर अतिक्रमण किया गया तो अतिक्रमणकरियों की खैर नहीं होगी. वहीं, स्थानीय लोगों ने मांग की है कि उक्त पोखरे को अमृत सरोवर योजना के तहत कायाकल्प कराया जाए ताकि शासन की महत्वपूर्ण योजना का लाभ ग्रामीणों को मिल सके. एसडीएम ने ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि को पोखरे के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने की बात कही. उन्होंने आगे कहा कि गांव के विकास के लिए आगे भी वे अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details