बनारस में दिखा प्रधानमंत्री का भोजपुरिया अंदाज, देखें वीडियो - वाराणसी न्यूज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी भाषा से की. उन्होंने तीन पंक्तियां भोजपुरी में बोलीं. पीएम ने कहा, 'लंबे समय बाद आप सब लोगन से सीधा मुलाकात के अवसर मिलल हौ. काशी के सभी लोगन के प्रणाम. हम समस्त लोग के दुख हरे वाले भोलेनाथ, माता अन्नपूर्णा के चरण भी शीश झुकावत हईं.'