राम नगरी में होली की धूम, चौक की सड़कें रंगों से हुईं सराबोर
अयोध्या: होली के मुख्य पर्व के एक दिन पहले ही राम नगरी में होली की धूम शुरू हो गई है. अयोध्या के मुख्य शहर फैजाबाद चौक घंटाघर में जमकर होली खेली जा रही है. मुख्य शहर में भारी भीड़ को देखते हुए पर्याप्त संख्या में बल की तैनाती की गई है. बता दें कि होली के मुख्य त्योहार से एक दिन पहले अयोध्या में सर्राफा व्यापारी चौक घंटाघर क्षेत्र में होली खेलते हैं. इस दौरान भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट पर रहती है. आपको बता दें कि अयोध्या का मुख्य शहर फैजाबाद मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है. ऐसे में होली के त्यौहार को देखते हुए यहां सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट पर है. चौक क्षेत्र के आसपास चौराहों पर पुलिस तैनात की गई है और होली खेलने में इंटरेस्ट न रखने वाले लोगों को रूट डायवर्जन की व्यवस्था दी जा रही है. सीओ सिटी अरविंद चौरसिया का कहना है कि चौक क्षेत्र के आसपास मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष नजर रखी जा रही है. लोगों के हुड़दंग से बचने की सलाह दी जा रही है. वहीं इलाके में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.