5 दिन से पानी की समस्या से जूझ रहे लोग, खाली बर्तन लेकर किया प्रदर्शन - वाराणसी में पानी की समस्या
पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का विकास जापान के शहर कोई क्योटो की तर्ज पर करना चाहते हैं लेकिन, अभी तक लोगों की मूलभूत समस्याएं ही नहीं सुलझ पा रही हैं. जिले के नरिया वार्ड के मलिन बस्ती के लोग 2 महीने से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. हद तो तब हो गई जब पिछले 5 दिनों से क्षेत्र में पानी नहीं आ रहा है. लोगों ने खाली बर्तन लेकर प्रदर्शन किया. जल संस्थान और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.