उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

अमरोहा : भगवान परशुराम की शोभायात्रा पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने की पुष्पवर्षा - भगवान परशुराम की जयंती

By

Published : May 8, 2022, 10:48 PM IST

अमरोहा : गजरौला में भगवान परशुराम की जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई. इसके बाद बस्ती में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए शोभायात्रा में शामिल झांकियों व आयोजकों पर फूलों की वर्षा कर गंगा जमुना तहजीब की मिसाल पेश की. भगवान परशुराम की शोभायात्रा में शामिल बैंड व डीजे पर भक्ति के गीत बज रहे थे. शोभायात्रा जैसे ही नगर पालिका गेट के पास मस्जिद के अंदर पहुंची तो फिर सौहार्द का रिश्ता भी जुड़ गया. वहां मुस्लिम समुदाय के शाकिर, अलीस, साबिर ठेकेदार व अन्य मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शोभा यात्रा पर पुष्पवर्षा की. कहा कि लोग कहते हैं कि हिंदू-मुस्लिम में कभी भाईचारा नहीं हो सकता लेकिन आज उसी को लेकर एक मिसाल पेश की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details