अवैध निर्माण से वसूली करने आए फर्जी प्राधिकरण अधिकारी की धुनाई, देखें वीडियो - Fake authority officer thrashing
सहारनपुर में थाना जनकपुरी इलाके के दाबकी जुनारदार में स्थानीय लोगों ने फर्जी प्राधिकरण अधिकारी को पकड़ लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने फर्जी अधिकारी की न सिर्फ जमकर धुनाई की बल्कि उसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि पकड़ा गया अभियुक्त खुद को सहारनपुर विकास प्राधिकरण का अधिकारी बताकर मकानों के नक्शे के नाम पर मोटी रकम वसूलने आया था. जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.