विकास से दूर है सरोजनी नगर क्षेत्र, जानिए क्या है यहां की जनता के 'मन की बात - शहरवासियों से बातचीत
राजधानी लखनऊ का सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र कई मायनों में बेहद खास है. इस विधानसभा का आधा मतदाता शहरी और आधा ग्रामीण इलाके से है. यहां के एक बड़े हिस्से को करीब 30-40 साल पहले लखनऊ नगर निगम में शामिल किया गया. क्षेत्र के विकास की आस में यहां के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस से लेकर समाजवादी पार्टी तक सभी को एक-एक करके मौका दिया. वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी का महिला चेहरा और कैबिनेट मंत्री स्वाति सिंह यहां से विधायक हैं. ईटीवी भारत के ' मन की बात ' कार्यक्रम के तहत शनिवार को हमारी टीम इस विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. इस दौरान हमने स्थानीय लोगों से उनके मन की बात जानने की कोशिश की. सभी के चेहरों पर विकास को लेकर निराशा और राजनीतिक पार्टियों को लेकर गुस्सा नजर आया. शांति नगर इलाके के लोगों ने बताया कि पार्टी चाहे जो भी रही हो, लेकिन इस क्षेत्र और यहां की जनता को सिर्फ वादे मिले हैं. देखिए ईटीवी भारत पर विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर क्या है सरोजनी नगर वासियों का मूड.