रुस-यूक्रेन युद्ध विराम के लिए शांति सद्भभाव साइकिल यात्रा पहुंची एएमयू, शांति बहाली का दिया संदेश
रूस और यूक्रेन में युद्ध विराम और शांति लाने के लिए कानपुर से दिल्ली तक शांति सद्भावना साइकिल यात्रा निकाली जा रही है. गुरुवार को साइकिल यात्रा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पहुंची. 10 दिन की यह साइकिल यात्रा 25 जुलाई को दिल्ली स्थित रूस और यूक्रेन के दूतावास पर पहुंचेगी और वहां दूतावास के राजदूतों को अपना शांति संदेश भेंट करेगी. वहीं, राजघाट पर गांधी जी की समाधि पर जाकर ध्यान कर युद्ध विराम की कामना करेंगे. 16 जुलाई को कानपुर के आईआईटी से शांति सद्भाव साइकिल यात्रा की शुरुआत एक्टिविस्ट केएम भाई ने की है. साइकिल यात्रा के संयोजक एक्टिविस्ट केएम भाई ने बताया कि हमारा मकसद भारत और विश्व में शांति की स्थापना करना है. जिस तरह से नफरत और हिंसा का माहौल बढ़ता जा रहा है.