Agnipath Scheme Protest! ट्रेन रद्द होने से यात्रियों की मश्किलें बढ़ी - Protest against Agneepath scheme in Varanasi
वाराणसी: केंद्र सरकार की नई अग्निपथ योजना को लेकर यूपी सहित देश के अन्य राज्यों में युवा जमकर इसका विरोध कर रहे हैं. साथ ही रास्ते को जाम लगाकर ट्रेनें की बोगियों को जलाई जा रही है. इसको देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं, ट्रेनों के रद्द होने के कारण वाराणसी में कैंट स्टेशन पर यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि जिस तरह से सरकार की योजनाओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया है, वह गलत है. सरकार की किसी भी योजना पर अगर आपको विरोध जताना है तो उसके कई अन्य माध्यम हो सकते है. ऐसे रेलवे को क्षति पहुंचाकर यात्रियों को समस्या में डाल कर किसी भी तरह से सरकार का विरोध नहीं किया जा सकता है.