उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

विश्व धरोहर दिवस 2022: पद्मश्री भजन सम्राट अनूप जलोटा की बेजोड़ प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध, देखें वीडियो - उत्तर प्रदेश की ताजा खबर

By

Published : Apr 19, 2022, 1:31 PM IST

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की ओर से विश्व धरोहर दिवस पर सोमवार को आगरा के फतेहपुर सीकरी के पंचमहल में संगीत की महफिल सजी. इस दौरान पद्मश्री भजन सम्राट अनूप जलोटा ने 'ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन, वो तो गली-गली हरी गुन गाने लगी' भजन गाया. भजन और गजल का सिलसिला देर रात तक चला. उनकी बेजोड़ प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. गीत, गजल और भजन पर श्रोता झूमते नजर आए. इस मौके पर भजन सम्राट अनूप जलोटा को फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर व विधायक चौधरी बाबूलाल ने स्मृति चिह्न भेंट किया. एडीए वीसी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि अमृत महोत्सव के तहत सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम किया गया है. विश्व धरोहर दिवस के मौके पर देश की धरोहरों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details