100 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा, तिरंगे की रोशनी में नहाए स्मारक - 100 crore vaccination
संस्कृति मंत्रालय ने देश के कोरोना वारियर्स के सम्मान और 100 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा होने पर देश के 100 स्मारकों को गुरुवार को तिरंगी रोशनी में जगमग किया गया. संस्कृति मंत्रालय से मिले निर्देश पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने आगरा और मथुरा के छह स्मारक पर गुरुवार रात रोशन की. इसके तहत तिरंगा रोशनी में आगरा किला, एत्मादउद्दौला, सिकंदरा और फतेहपुर सीकरी के साथ ही गोविंद देव मंदिर व मदन मोहन मंदिर नहाया दिखाई दिया. इससे सभी स्मारक मनमोहक लगे.