महाशिवरात्रि 2020: घुइसरनाथ धाम पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - महाशिवरात्रि 2020
महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रतापगढ़ जिले के सबसे प्रसिद्ध और प्राचीन घुइसरनाथ धाम पर भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है. घुइसरनाथ धाम के महादेव मंदिर पर लाखों की संख्या में भोले भक्तों का देर रात से ही तांता लगा हुआ है. यह मंदिर आदि गंगा सई नदी के तट पर स्थित है. रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, प्रयागराज तमाम जिलों से भक्त यहां बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने आते हैं.