अलीगढ़ के युवा बने वीरू, पानी की टंकी पर चढ़ किया अग्निपथ योजना का विरोध - NSUI activists protest in Aligarh
अलीगढ़: सरकार की नई योजना अग्निपथ को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में जनपद अलीगढ़ में युवाओं ने अनोखा प्रदर्शन किया. दरअसल, मंगलवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ता गांधी पार्क स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए और अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की. इस दौरान एनएसयूआई के जिलाअध्यक्ष आकाश मसीह ने बताया कि भाजपा ने अग्निपथ योजना लाकर युवाओं का पैर काटने का काम किया है. यह योजना युवाओं को झकझोर रही है. इससे साबित होता है कि बीजेपी की सरकार छात्र और युवा विरोधी है.