बोले नोफिल रूमानी, यूपी में ओवैसी होंगे गेम चेंजर - Owaisi will be a game changer in UP
मेरठ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में अबकी एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM chief Asaduddin Owaisi) गेम चेंजर की भूमिका निभाएंगे और कई बड़ी पार्टी को यहां उनकी मौजूदगी से खासा नुकसान होने जा रहा है. दरअसल, ये बातें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश महासचिव नोफिल रूमानी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहीं. वहीं, पार्टी के मुखिया ओवैसी ने अबकी सूबे के करीब 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है और उनके इस निर्णय के बाद से ही पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेता प्रत्याशियों के चयन से लेकर जीताऊ सीटों की समीक्षा और दौरों में लग गए हैं, ताकि वहां पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया जा सके.