NDRF की टीम ने दो युवकों को डूबने से बचाया, दिल्ली से आए थे गंगा में नहाने - up latest update
वाराणसी की गंगा नदी में मंगलवार को दो युवकों को NDRF की टीम (NDRF team rescues) ने डूबने से बचाया. दोनों युवक दिल्ली से गंगा में स्नान करने आए थे. दशाश्वमेध घाट के सामने रामनगर की ओर नहाते समय दोनों युवक डूबने लगे. तभी NDRF की 11वीं बटालियन के जवानों ने तत्परता से दोनों को बचा लिया. 11वीं बटालियन के इंस्पेक्टर विनीत सिंह अपनी टीम के साथ गंगा में गश्त पर थे. तभी उन्होंने रामनगर की ओर शोर मचाते हुए लोगों को देखा. उनकी टीम ने आनन-फानन गंगा में तुरंत छलांग लगा कर दोनों युवकों को पानी से बाहर निकाल लिया. वहीं, नई दिल्ली से आए बिट्टू ने बताया कि वो अपने दोस्त विकास के साथ बनारस में दर्शन-पूजन के लिए आया था.