मथुरा के इस्कॉन मंदिर में आयोजित हुआ नौका विहार उत्सव
मथुरा: धर्म नगरी वृंदावन के श्रीकृष्ण बलराम इस्काॅन मंदिर में मंगलवार को नौका विहार उत्सव का आयोजन किया गया. उत्सव को लेकर जहां मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया. वहीं मंदिर के आंगन में बने कुंड को कलाकारों द्वारा पुष्प व रंगोली से दी गई भव्यता सभी के आकर्षण का केंद्र बनी रही. उत्सव के अंतर्गत मंदिर के सेवायतों द्वारा ठाकुर श्रीराधा श्यामसुंदर को भव्य व सुसज्जित नौका में विराजमान कराया गया. इसके पश्चात ठाकुरजी ने नौका विहार का आनंद लेते हुए कुंड के हर कोने पर मौजूद अपने भक्तों को दर्शन देकर कृतार्थ किया. वहीं देश-विदेश के भक्तजन भी ठाकुरजी की इस मनोहारी लीला को देख आनंदित हो गए और संकीर्तन व करतल ध्वनि के मध्य उत्सव का आनंद लेने लगे.