सदा सुखद होती है प्रभु की कथा : मुरारी बापू - ललितपुर में राम कथा
ललितपुर: जनपद के चौकाबाग में 30 अप्रैल से लेकर आठ मई तक रामकथा का आयोजन किया गया है. इस दौरान कई बड़े जनप्रतिनिधि भी इस आयोजन में शिरकत करेंगे. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भी शामिल होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के भाजपा नेता शामिल होने की संभावना है. रामकथा के दूसरे दिन संत मुरारी बापू ने कहा कि परमात्मा की कथा सदा सुखद होती है. जीवन में कथा ही परम सुखकारक एवं दुखों के निवारण का मूल मंत्र है. हर चीज सदा सुखद नहीं होती है. जीवन में आवश्यकता के हिसाब से कोई चीज कुछ काल के लिए सुखद हो सकती है. सदा सुखद तो प्रभु की कथा होती है.