गला कटा दूंगा लेकिन फिर से राकेश टिकैत के साथ नहीं जाऊंगा- राजेश चौहान - National President Rajesh Chauhan reached Barabanki
बाराबंकी: चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत वाली भारतीय किसान यूनियन में पिछले काफी अर्से से चली आ रही रार का संगठन में दो फाड़ हो जाने के बाद खात्मा हो गया. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे राजेश चौहान को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. राजेश चौहान ने राकेश टिकैत पर कई गम्भीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन पिछले कुछ समय से लीक से भटक गई थी. राकेश टिकैत की राजनीतिक महत्वाकांक्षा ने संगठन को टूटने पर मजबूर किया. उन्होंने कहा कि बीते विधानसभा चुनाव में राकेश टिकैत की भूमिका सही नहीं रही, लिहाजा नया संगठन बनाना पड़ा. रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद सोमवार को बाराबंकी पहुंचे राजेश चौहान ने ईटीवी भारत से तमाम मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. पेश है बातचीत के अंश..
Last Updated : May 16, 2022, 9:07 PM IST