जुम्मे की नमाज पर बोले मुस्लिम, मामले में हो रही है सियासत
वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे और रिपोर्ट को अदालत में सबमिट करने के बाद शुक्रवार को जुम्मे की नमाज अदा की गई. काफी संख्या में मुस्लिम बंधुओं ने ज्ञानवापी मस्जिद में जाकर वजू करने के साथ ही नमाज अदा की. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने नमाज अदा कर लौट रहे मुस्लिम बंधुओं से खास बातचीत की. इन लोगों ने बताया कि मस्जिद में बेहतर व्यवस्थाएं की गई थी जहां सभी लोगों ने सकुशल नमाज अदा की. आमतौर पर ईद, बकरीद और जुम्मे के दिन हम घर से वजू करके आते हैं. इसलिए हमने यहां सिर्फ नमाज अदा की. उन्होंने कहा कि सियासत और चंद आपत्तिजनक लोगों के कारण माहौल बिगड़ा जा रहा है जो कि उचित नही है. काशी गंगा जमुनी तहजीब का इलाका है और ये इसीलिए जानी जाती है. देखें वीडियो