उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

न्यायपालिका से नाराज काशी के मुसलमानों ने कह दी ये बड़ी बात... - Muslims of Varanasi

By

Published : May 18, 2022, 8:30 AM IST

वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर में कमीशन की कार्यवाही के दौरान शिवलिंग मिलने के दावे के बाद से ही इस मामले में हर रोज कुछ न कुछ सामने आ रहा है. वहीं, कोर्ट कमिश्नर ने अदालत से रिपोर्ट पेश करने को लेकर दो दिन का समय मांगा था, जिसे अदालत से मंजूरी मिल गई, लेकिन इसको लेकर लगातार हिंदू-मुस्लिम दोनों ही पक्ष अलग-अलग साक्ष्य मिलने का दावा कर रहे हैं. हिंदू पक्ष जहां शिवलिंग मिलने का दावा कर रहा है तो वहीं, मुस्लिम पक्ष इन दावों को झूठा बता रहा है. ऐसे में आम मुसलमान क्या सोचते हैं, उन्हें भरोसा है या फिर वो भी इसे राजनीति मानते हैं. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने काशी के मुसलमानों से बातचीत की, जहां उन्होंने कहा कि न्यायपालिका पूरी तरीके से एकतरफा हो चुकी है. हम बस इतना चाहते हैं कि जो जैसा है वैसा ही रहे, क्योंकि हम एक बाबरी खो चुके हैं और अब ज्ञानवापी नहीं खोएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details