योगी सरकार! बजट पर मुस्लिम महिलआों का रिएक्शन, कहा- हर वर्ग को मिलना चाहिए लाभ - Lucknow latest news
लखनऊ: योगी सरकार ने गुरुवार को विधानसभा सदन में अपना छटा बजट पेश कर दिया है. इस बजट को अबतक का सबसे ऐतिहासिक और बड़ा बजट भी माना जा रहा है इस बजट पर ईटीवी भारत (Etv Bharat) ने लखनऊ में रहने वाली मुस्लिम महिलाओं से बात की. महिलाओं ने योगी सरकार के इस खास बजट की प्रशंसा की. लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बड़ी मांग भी रख दी है. उन्होंने कहा कि सरकार को अब यह ध्यान रखना होगा कि उनके द्वारा जारी हुआ बजट आम आदमी के पास तक पहुंचे. तब ही इस बजट को ऐतिहासिक माना जाएगा.