आगरा में मुस्लिम युवती ने किया गणपति विसर्जन, पड़ोसी देते रहे ताने - गणेश जी का विसर्जन
आगरा: जिले के थाना एत्माद्दौला (Agra Thana Itmaddaula) के प्रकाश नगर की निवासी मुस्लिम समुदाय की मनु पठान ने बुधवार को धूमधाम से गणपति विसर्जन (Muslim girl ganpati immersion in Agra) किया. उन्होंने समाज और रिश्तेदारों की परवाह न करते हुए गणेश जी की प्रतिमा को 8 दिन तक अपने घर में रखा. उन्होंने गणपति विसर्जन यमुना नदी में किया. मनु ने बताया कि उन्हें नमाज पढ़ने से ज्यादा पूजा करने में बचपन से ही रुचि थी, इसलिए वह शुरू से ही पूजा-अर्चना करती आ रही थी. रिश्तेदारों और उनके समाज के कुछ लोगों ने इसके लिए उन्हें ताने भी दिए. लेकिन, मनु का श्रद्धाभाव देखते हुए परिजनों ने भी उसका पूरा सहयोग किया. इस वजह से मनु के लिए उसके माता-पिता ने घर पर मंदिर भी बना लिया है. मनु पठान ने बुधवार को धूमधाम के साथ गणेश जी का विसर्जन (ganpati immersion in Agra) किया और कहा कि अगले वर्ष भी गणेश जी को फिर घर पर स्थापित करूंगी. इस कार्यक्रम में बजरंग दल के लोगों ने भी सहयोग किया.