फूट-फूटकर रोता रहा मालिक लेकिन नहीं रुका प्रशासन का बुलडोजर, देखें Video - बहुमंजिला टाइम सेंटर
फर्रुखाबाद: जनपद के चौक बाजार स्थित सरकारी जमीन पर बने बहुमंजिला टाइम सेंटर को जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर गिरा दिया है. मकान को ढहता देख मालिक शिशिकांत गुप्ता फूट-फूटकर रोने लगा. साथ ही समय दिए जाने की मांग को लेकर अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ता रहा. इसके बावजूद प्रशासन का बुलडोजर चलता रहा.