उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

सांसद मेनका गांधी की पहल: कोविड में अभिभावक खो चुके बच्चों को स्कूल में दिलाएंगी दाखिला, इतना मिलेगा भत्ता

By

Published : May 16, 2022, 2:35 PM IST

सुलतानपुर: अनाथ बच्चों के लिए सांसद मेनका गांधी ने एक पहल की है. कोरोना के चलते कई बच्चों ने अभिभावकों को खो दिया. इन्हीं बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही सांसद ने ढाई से 4 हजार तक का भत्ता देने की बात कही. साल 2020 के बाद कोविड में कई बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया. इन बच्चों की शिक्षा के लिए मेनका गांधी ने केंद्र सरकार की पहल पर हाथ बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि ऐसे लाभार्थी बच्चों का सत्यापन एसडीएम और खंड विकास अधिकारी करेंगे. उसी के आधार पर बच्चों को स्कूल में दाखिला मिलेगा. इस अवसर पर जयसिंहपुर भाजपा विधायक ने लंबित बाघसराय हॉस्पिटल के रायबीगो में निर्मित होने की बात कही. इस मौके पर सांसद मेनका गांधी ने हमजाबाद, महमूदपुर जंगल, बाघ सराय, श्रीरामपुर आदि गांव में चौपाल लगाकर राजस्व पुलिस अधिकारियों के माध्यम से शिकायतों के निस्तारण का प्रयास किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details