तेज धमाके के साथ चलता ट्रक बना आग का गोला, देखें Video - moving truck caught fire
मैनपुरी: जनपद में एक बार फिर चलते ट्रक में आग लगने की घटना सामने आई है. आग की लपटों से ट्रक को घिरा देखकर चालक ने चलती गाड़ी से कूद अपनी जान बचाई. पूरा मामला टोल टैक्स पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है. जनपद के करहल थाना क्षेत्र (Karhal Police Station Area) से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे एक ट्रक HR55-V2349 कलकत्ता से चावल लादकर नई दिल्ली जा रहा था. करहल थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस-वे (Expressway of Karhal police station area) के करहल कट के पास चलते ट्रक में तेज धमाका हुआ और देखते ही देखते आग लग गई. इसका वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वहीं, घटना की जानकारी लगते ही करहल थाना पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.