भूख लगी तो पकड़ ली साधु की धोती, देखें बंदर के कारनामे का मजेदार वीडियो - खाना बंदर पकड़ी साधु धोती मथुरा
मथुरा: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक बंदर एक साधु को पकड़कर उससे खाने की मांग करता है. वीडियो मथुरा के वृंदावन क्षेत्र स्थित सुदामा कुटी का बताया जा रहा है. यहां जब एक साधु आश्रम आए तो अचानक एक बंदर ने उनकी धोती पकड़ ली और खाने की मांग करने लगा. काफी देर तक जब बंदर ने जब साधु को नहीं छोड़ा तो एक अन्य साधु ने बंदर को समझाकर धोती छुड़वाई. बंदर के इस अनोखे तरीके से खाने की मांग को किसी ने रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया गया.