मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर को मंत्री बनाए जाने पर जताई खुशी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरे होने के बाद पहली बार मंत्रिमंडल का विस्तार में मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर को राज्यमंत्री के रूप में शामिल किया है. लखनऊ के मोहनलालगंज से सांसद रहे कौशल किशोर को मंत्री पद मिलने के बाद से ही उनके आवास पर बधाई देते हुए उनके कार्यकर्ताओ का जमावड़ा लगा रहा. इसी बीच ईटीवी भारत से बात करते हुए सांसद के छोटे बेटे विकास किशोर ने कहा अब पिता के साथ हम सभी को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्होंने कहा पिता को लोगों की समस्याओं को उठाने और उनके बीच रहने का इनाम मिला है. उन्होंने कहा कि मंत्री बनने के बाद भी पिता और उनके सहयोगी कार्यकर्ता आगे भी इसी तरह जानता के बीच रहकर उनका सहयोग करते रहेंगे. सांसद कौशल किशोर को मंत्री बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है.