अंतरिक्ष में सैटेलाइट मार गिराने के मायने - low earth orbit satellite
आज की तारीख यानी 27 मार्च 2019 भारतीय इतिहास के पन्नों में स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो गई है. PM मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में बताया कि भारत ने अंतरिक्ष में LEO सैटेलाइट मार गिराई है. इसके पहले सिर्फ अमेरिका, रूस और चीन ही ऐसा कर सकते थे. यह एंटी सैटेलाइट मिसाइल ASAT देश की रक्षा अनुसंधान इकाई DRDO ने बनाई है. आइए आसान भाषा में समझते हैं कि यह उपलब्धि क्यों है खास...