दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, 2 महिलाओं समेत तीन घायल - कासगंज में मारपीट का वायरल वीडियो
कासगंजः पटियाली थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में गुरुवार सुबह पुरानी रंजिश के चलते एक ही परिवार के करीब 6 से अधिक लोगों ने दूसरे के घर में घुसकर लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की. पीड़ित पक्ष ने पटियाली थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि गांव के ही महावीर, राजवीर, जबर सिंह पक्ष के लोगों ने उनके घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट की. फिलहाल पुलिस ने मारपीट में घायल श्रीपाल, पूरन सिंह, लक्ष्मी, हरीराम एवं अनीता देवी को इलाज के लिए अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, इस पूरी मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.